Language: English | गुजराती
होम वित्तीय सहायता निदेशक मंडल हमसे संपर्क करें
   वित्तीय सहायता

हमारा उद्देश्य आपका वित्तीय विकास है

 
    आवेदन कैसे करें  
 
  आवेदन करने की प्रक्रिया
 
 

आवेदक सभी कार्य दिवस मे  सुबह १०.३० तक से दोपहर १.३० निगम मे अपना आवेदन पत्र जमा करें ।  आवेदन पत्र का उसी समय निरीक्षण कर, यदि कमी होगी तो उसी दिन बता दिया जाएगा ।

 
 
 

प्रबंधक (विधि  एवं वसूली ) आवेदक का  सत्यापन एक सप्ताह के भीतर कर लेंगे ।

 
 
 

 जो आवेदक पात्रता की सभी शर्ते पूरा करते है , उन्हे आवेदन  के लगभग एक महीने  के भीतर ऋण स्वीकृति समिति के समक्ष व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा ।

 

 

 

आवेदक जिसका ऋण ५ लाख  रुपये से कम हो तथा जिसे ऋण स्वीकृति समिति द्वारा ऋण स्वीकृत कर दिया है उसे आगे की कार्यवाही पूरा करने  के लिए बुलाया जाएगा ।

 
 

५ लाख  से अधिक के श्रुण आवेदनो को उच्च शक्ति समिति के पास रखा जाएगा । चयनीत आवेदक को १० दिन के अंदर स्वीकृति पत्र  दिया जाएगा । आवेदक को एक महीने के अंदर आगे के कार्यवाही परी करनी होगी ।

 
 

जिन आवेदको ने नाई परियोजना के लिए आवेदन किया है  उनकी नाई  परियोजना की स्वीकृति निदेशक मण्डल से ली जाएगी ।

 
 

सभी  औपचारिकताओं को  पूरा करने के  बाद , १०  दिनों के भीतर आवेदक को ऋण का भुक्तान कर दिया  जाएगा.

 
 
            आवश्यक दस्तावेज

 

ફોર્મ ડાઉનલોડ કરવા માટે અહીં ક્લિક કરો I

 

हिन्दी मे फार्म डौन्लोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे I

  To Download forms in English click  here  
   

होम  |  वित्तीय सहायता  | निदेशक मंडल | हमसे संपर्क करें