दादरा एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लिमिटेड

   
                Language: English | हिन्दी | गुजराती
   

होम

वित्तीय सहायता

निदेशक मंडल

हमसे संपर्क करें

 
1 / 3
Financial Assistance for Service Sector
2 / 3
Financial Assistance forTransport Sector
3 / 3
Financial Assistance for Self Emplyoment
   होम    

 

 

सावधि ऋण के लिए ऑनलाइन ऋण आवेदन

 

Click here

सूक्ष्म वित्त योजना के तहत रु 25,000/-. तक का ऋण प्राप्त करें।  6% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर 3 वर्ष की अवधि के लिए.

आगे पढें..

Online Loan Application for GAAY Scheme

Click here

 

 

दादरा और नगर ​​हवेली, दमन और दीव अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक और विकलांग वित्तीय एवं विकास निगम की स्थापना भारत सरकार द्वारा  वर्ष 1993 में की गयी

यह निगम, कंपनी अधिनियम १९५६, के अतिगर्त कंपनी के रूप मे १२.०७.१९९३ मे पंजीकृत है। इसका अधिकृत शेयर कैपिटल १० करोड़ है तथा  ३१.०३.२०१३ मे इसका पेड उप शेयर कैपिटल ४.८३ करोड़  है । इसका पंजीकृत कार्यालय  सिलवासा में है तथा इसका कार्य  क्षेत्र दादरा नगर हवेली , दमन तथा दीव है ।

प्रशासक का संदेश

विकास की प्रक्रिया मे यह  आवश्यक है की समाज के सभी वर्ग आपसी समन्वय के साथ विकसित हो । दादरा एवं नगर  हवेली,    

दमन  एवं दीव मे इसी सिद्धान्त के क्रियान्वयन के लिए दादरा एवं नगर हवेली , दमन एवं दीव अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन – जातियाँ अन्य पिछड़े वर्ग एवं अल्प संख्यक वित्तिय एवं विकास निगम की स्थापना की गई ताकि दादरा एवं नगर हवेली , दमन एवं दीव के इन वर्गो के निवासियों के आवश्यकताओ को पूरा कर सके ।

में इन वर्गो के सभी लोगों को अनुरोध करता हूँ कि वे निगम द्वारा चलाई गई यौजनाओं व लाभों का पूरा फायदा उठाएं ताकि वे आर्थिक विकास करके आत्म निर्भर बने व न केवल अन्य वर्गो की बराबरी करे बल्कि उनसे बहतर हो ।

में दमन एवं दीव तथा दादरा नगर हवेली के इन वर्गो के सभी लोगो कि सफलता के कामना करता हूँ ।

 - भूपिंदर सिंह भल्ला (प्रशासक एवं अध्यक्ष)

               

 ऋण के प्रकार

   निगम दिये गए क्षेत्रों मेलोन देती है
   1 परिवहन क्षेत्र
   2  दुकानें
   3 सेवा क्षेत्र

   4. मुशरूम की खेती

   आगे पढें...

 

 मुख्य उद्देश्य

-

दादरा नगर हवेली, दमन एवं दीव मे रहने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक तथा शारीरिक रूप से अक्षम लोगो को स्वरोजगार हेतु रूपए १५ लाख तक का ऋण देकर आर्थिक सुधार एवं विकास करना ।

-

दादरा नगर हवेली, दमन एवं दीव मे रहने वाले अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक तथा शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के विकास के लिए विशेष प्रशिक्षण तथा तकनीकी शिक्षा देकर जीविका अर्जित करने मे सहायता करना ।

होम वित्तीय सहायता निदेशक मंडल हमसे संपर्क करें